इस्लामी देशों के रेडियो व टेलीविजन यूनियन की सातवीं जनरल असेम्बली, तेहरान में राष्ट्रपति हसन रूहानी के भाषण से शुरु हुई।
ईरानी राष्ट्रपति डाक्टर हसन रूहानी ने इस बैठक के उद्घाटन समारोह में पश्चिमी देशों की, आधुनिक तकनीकों पर एकाधिकार जमा कर अपने वर्चस्व को फैलाने की कोशिश की ओर इशारा करते हुए कहा कि इस्लामी देशों की यह ज़िम्मेदारी है कि संचार के सभी आधुनिक साधनों का इस्तेमाल करके ख़ुद को उद्देश्यों तथा युवा पीढ़ी की रक्षा के लिए तय्यार करें। ईरानी राष्ट्रपति ने कहा कि पश्चिम यह नहीं चाहता कि राष्ट्र नई तकनीकें हासिल करें और वह आधुनिक तकनीकों के एकाधिकार में अपना वर्चस्व देख रहा है और विभिन्न बहानों से इस्लामी दुनिया और विकासशील देशों को कथित विकसित व औद्योगिक दुनिया से कुछ साल के फ़ासले पर रखना चाहता है।
उन्होंने कहा कि आज की दुनिया में मीडिया की भूमिका केवल संपर्क की नहीं है बल्कि वह जीवन शैली पर भी प्रभाव डाल रहा है। डाक्टर रूहानी ने बल दिया कि आज बड़ी शक्तियां किसी भूभाग पर क़ब्ज़ा करने के बजाए लोगों के विचारों पर क़ब्ज़ा करना चाहती हैं इसलिए इस्लामी दुनिया को चाहिए कि वह अपनी इस्लामी संस्कृति व पहचान की रक्षा के लिए पूरी क्षमता के साथ मैदान में कूद पड़े।
इस्लामी देशों के रेडियो व टेलीविजन यूनियन की सातवीं जनरल असेम्बली, रविवार से तेहरान में शुरू हुई है।
25 मई 2014 - 17:03
समाचार कोड: 611309

ईरानी राष्ट्रपति डाक्टर हसन रूहानी ने इस बैठक के उद्घाटन समारोह में पश्चिमी देशों की, आधुनिक तकनीकों पर एकाधिकार जमा कर अपने वर्चस्व को फैलाने की कोशिश की ओर इशारा करते हुए कहा कि इस्लामी देशों की यह ज़िम्मेदारी है कि संचार के सभी आधुनिक साधनों का इस्तेमाल करके ख़ुद को उद्देश्यों तथा युवा पीढ़ी की रक्षा के लिए तय्यार करें।